गणेश चतुर्थी 2020: कोरोना से लड़ते दिखा गणपति का मूषक - theme-of-lord-ganesh-mouse-idol
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का असर इस बार हर तीज-त्योहार और धार्मिक कार्यक्रमों पर पड़ा है. देशभर में मनाए जाने वाले गणपति महोत्सव पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है. इस बार जहां गणेश चतुर्थी के दिन लोग सूक्ष्म और सादगी से गजानन की स्थापना कर रहे हैं तो मूर्तियों और थीम में भी बदलाव देखने को मिला है. ऐसा ही अलग थीम हरिद्वार में देखने को मिल रहा है. जहां गणपति महाराज की सवारी मूषक को कोरोना से लड़ते हुए दिखाया है. साथ ही मूर्ति को भी पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया है.