इन हठयोगी संन्यासियों की तपस्या देख आप भी हो जाएंगे नतमस्तक - हठयोगी संन्यासी का आशीर्वाद ले रहे श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
कुंभनगरी हरिद्वार में शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दर्जनों अखाड़े, हजारों संत इस महाकुंभ की रौनक कहे जा रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी महाकुंभ में हठयोगी संन्यासी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन हठयोगी साधुओं की कठिन तपस्या को देख श्रद्धालु इनका आशीर्वाद ले रहे हैं.