दूधिया रोशनी से जगमगाया टिहरी का घंटाघर, देखें VIDEO - tehri clock tower lighting up with lights
🎬 Watch Now: Feature Video
टिहरी: इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है टिहरी का घंटाघर. दुधिया रोशनी में नहाया घंटाघर टिहरी ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों के लिए भी खास हो गया है. दरअसल, लंबे समय से विरान पड़े घंटाघर को पालिका प्रशासन ने नया रूप दिया है, जिसके अंतर्गत घंटाघर के चारों ओर घड़ियां लगाई गई हैं. साथ ही घंटाकर को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है, जिस कारण ये घंटाघर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है.