मौसम की मार से फीकी हुई काफल की 'मिठास'
🎬 Watch Now: Feature Video
आम तौर पर चैत के महीनों में पकने वाले काफल पर इस सीजन में गर्मी और मौसम की मिली जुली मार पड़ी है. जिसके कारण काफल की 'मिठास' फीकी हो गई है. हर बीतते साल के साथ काफल कहीं गुम से होते जा रहे हैं. जिससे पहाड़ के गांवों में सीजनल रोजगार भी छीन गया है.उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पाया जाने वाला 'काफल' पहाड़ के लिए सिर्फ एक फल नहीं है, बल्कि इसमें उत्तराखंड के साहित्य और संस्कृति की भी झलक मिलती है. जिसके कारण इसकी मिठास कम होने से पहाड़वासियों के चेहरे पर भी मायूसी छाई हुई है.