ईटीवी भारत से गीतों वाले 'नेगी दा' की होली पर खास बात - Narendra Singh Negi sang a song
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकगीतों की बात करें तो सबसे पहले जेहन में नरेंद्र सिंह नेगी का नाम आता है. नरेंद्र सिंह नेगी ने जो गीत गाए हैं उन्हें सुनने के बाद आधा उत्तराखंड आप समझ जाएंगे. ईटीवी भारत के विशेष बातचीत में सुर सम्राट ने गीत-संगीत के साथ लोक की बात भी की.