देवभूमि में स्थित है राधा-श्रीकृष्ण का अनोखा मंदिर, रोचक है पौराणिक कथा - जन्माष्टमी
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार: भगवान श्रीकृष्ण जिन्हें भगवान विष्णु का 8वां अवतार माना जाता है.जिन्हें लोग उनके नटखट पन से कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से पुकारा जाता है. माना जाता है जिनकी कृपा मात्र से इंसान का जीवन धन्य हो जता है ऐसे है मां यशोदा के लाल. बात श्रीकृष्ण की हो तो देवभूमि कैसे अछूती रह सकती है. जिनका वास्ता धर्मनगरी के इस मंदिर से जुड़ा हुआ है. जहां लोग दूर-दूर से आकर शीष नवाते हैं. मान्यता है कि कनखल स्थित राधा श्रीकृष्ण मंदिर में साक्षात शिव पार्वती विराजते हैं. यही नहीं यहां पर शिव कृष्ण नहीं बल्कि राधा के रूप में और पार्वती कृष्ण भगवान के रूप में विराजते हैं. यही नहीं श्रद्धालुओं को मानना है कि इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद हमेशा पूरी होती है.