अजगर ने हिरण को बनाया निवाला, देखें वीडियो - रामनगर वन प्रभाग का कालाढूंगी रेंज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामनगर वनप्रभाग के कालाढूंगी रेंज के अंतर्गत कोटाबाग मार्ग पर एक अजगर ने हिरण (काकड़) को कुंडली में फंसाकर मार डाला. अजगर हिरण को निगलने की कोशिश करता रहा, लेकिन हिरण के नुकीले सींगों के कारण अजगर निगल नहीं पाया. नुकीले सींगों के कारण अजगर घायल हो गया. इस दौरान रोड किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोग अजगर द्वारा हिरण को निवाला बनाने का वीडियो मोबाइल पर कैद करने लगे. देखें वीडियो.
Last Updated : Aug 9, 2021, 9:19 PM IST