'देवभूमि का आशीर्वाद लेकर चलता जाता हूं...मैं धन्य-धन्य हो जाता हूं' - PM Narendra Modi Kavita
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर गए. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उन्होंने 18000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस दौरान ने कविता के जरिए देवभूमि को नमन किया है. पीएम ने कहा कि 'जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं. जहां ऊंचे नीचे सब रस्ते, बस भक्ति के सुर में गाते हैं. उस देवभूमि के ध्यान से ही, मैं सदा धन्य हो जाता हूं. है भाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं'