पिथौरागढ़: थरकोट झील का जल्द होगा निर्माण, प्रभावितों को डबल रेट से मिलेगा मुआवजा - थरकोट झील पिथौरागढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
पिथौरागढ़: जिले में थरकोट झील का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है. कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने झील प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा देने के लिए जो प्रस्ताव शासन को भेजा था, उसे मंजूरी मिल गयी है. जिसके बाद अब सभी प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा दिया जाएगा.