ETV Bharat / state

ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव रिजल्ट: मेयर पद पर BJP के शंभू पासवान ने जीत की दर्ज - RISHIKESH NIKAY CHUNAV 2025

ऋषिकेश में नगर निगम अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान विजयी हुए हैं.

Uttarakhand Nikay Chunav2025
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में शंभू पासवान ने जीत की दर्ज (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 7:29 AM IST

Updated : Jan 26, 2025, 9:25 AM IST

ऋषिकेश: नगर निगम चुनाव में मेयर पद बीजेपी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला है. शंभू पासवान की जीत से समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शंभू पासवान को जीत हासिल करने पर बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों में हार से निराश हैं. वहीं समर्थक भाजपा सरकार पर गड़बड़ी करने का आरोप भी लगा रहे हैं. शंभू पासवान के जीतने के बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं.

नगर निगम मेयर पद पर एक बार फिर भाजपा ने परचम लहरा दिया. पार्टी के उम्मीदवार शंभू पासवान ने 23,998 मतों से जीत हासिल की. जबकि, दूसरे नंबर पर निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर ने 20,980 मत हासिल किए. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव ने 11,955 वोट हासिल किए. चौथे यूकेडी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह को महज 758 मत ही प्राप्त हुए. नोटा पर भी 301 लोगों ने मुहर लगाई. इसमें कुछ वोट निरस्त भी हुए. ऋषिकेश में 23 जनवरी को कुल मतदान 60,251 हुआ था.

रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा ने रात करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान को निर्वाचित घोषित किया. वहीं, भाजपा की जीत के बाद से ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जश्न को माहौल दिखा. निर्वाचन पर कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान को फूल-मालाओं से स्वागत किया. आतिशबाजी के साथ ही ढोल-नगाड़े भी खूब बजे, जिसपर कार्यकर्ता ने जमकर उत्साह व्यक्त करते हुए डांस किया. आधी रात में भाजपा प्रत्याशी की जीत से पटाखों की गूंज भी ऋषिकेश भर में सुनाई दी. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी खुशी जाहिर की. कहा कि क्षेत्र की जनता ने आखिरकार विकास को ही चुना. कहा तमाम हथकंडों के बावजूद भाजपा की क्षेत्र में विकास परक छवि पर जनता ने मुहर लगाई है.

वहीं ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आईडीपीएल में चल रही मतगणना के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने पथराव किया गया. मामले को शांत करने के लिए पुलिस भी एक्शन में आई है. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तीतर बितर करने के लिए लाठियां भांजी. पुलिस कप्तान और डीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए रहे. पथराव के दौरान किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है.

पढ़ें-

ऋषिकेश: नगर निगम चुनाव में मेयर पद बीजेपी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को हराया, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को तीसरा स्थान मिला है. शंभू पासवान की जीत से समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शंभू पासवान को जीत हासिल करने पर बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों में हार से निराश हैं. वहीं समर्थक भाजपा सरकार पर गड़बड़ी करने का आरोप भी लगा रहे हैं. शंभू पासवान के जीतने के बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं.

नगर निगम मेयर पद पर एक बार फिर भाजपा ने परचम लहरा दिया. पार्टी के उम्मीदवार शंभू पासवान ने 23,998 मतों से जीत हासिल की. जबकि, दूसरे नंबर पर निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर ने 20,980 मत हासिल किए. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव ने 11,955 वोट हासिल किए. चौथे यूकेडी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह को महज 758 मत ही प्राप्त हुए. नोटा पर भी 301 लोगों ने मुहर लगाई. इसमें कुछ वोट निरस्त भी हुए. ऋषिकेश में 23 जनवरी को कुल मतदान 60,251 हुआ था.

रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा ने रात करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान को निर्वाचित घोषित किया. वहीं, भाजपा की जीत के बाद से ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जश्न को माहौल दिखा. निर्वाचन पर कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान को फूल-मालाओं से स्वागत किया. आतिशबाजी के साथ ही ढोल-नगाड़े भी खूब बजे, जिसपर कार्यकर्ता ने जमकर उत्साह व्यक्त करते हुए डांस किया. आधी रात में भाजपा प्रत्याशी की जीत से पटाखों की गूंज भी ऋषिकेश भर में सुनाई दी. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी खुशी जाहिर की. कहा कि क्षेत्र की जनता ने आखिरकार विकास को ही चुना. कहा तमाम हथकंडों के बावजूद भाजपा की क्षेत्र में विकास परक छवि पर जनता ने मुहर लगाई है.

वहीं ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आईडीपीएल में चल रही मतगणना के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने पथराव किया गया. मामले को शांत करने के लिए पुलिस भी एक्शन में आई है. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तीतर बितर करने के लिए लाठियां भांजी. पुलिस कप्तान और डीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए रहे. पथराव के दौरान किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है.

पढ़ें-

Last Updated : Jan 26, 2025, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.