राजपथ पर डोईवाला में तैयार यूनिफॉर्म पहन मार्च करेंगे NSG कमांडो - doiwala News in Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10366712-thumbnail-3x2-nsg.jpg)
26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. राजपथ पर होने वाली परेड में शक्तिशाली, मजबूत और बुलंद भारत का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. परेड का शानदार नजारा आकर्षण का केंद्र होता है. इस बार 2017 के बाद एक बार फिर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडो राजपथ पर अपना दमखम दिखएंगे. राजपथ पर एनएसजी कमांडो डोईवाला के माजरी ग्रांट स्थित मिलिट्री इक्विपमेंट सेंटर में तैयार हुई खास यूनिफॉर्म पहनकर मार्च करते हुए दिखाई देंगे.
Last Updated : Jan 24, 2021, 10:37 PM IST