'टाइगर' पर मालिकाना हक की लड़ाई में निर्मल वर्मा की हुई जीत - dog owner controversy kashipur
🎬 Watch Now: Feature Video
काशीपुर में टाइगर नाम के कुत्ते पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में छिड़ी लड़ाई का आज अंत हो गया. डॉ. अनुराग ने टाइगर को निर्मल शर्मा को देने के लिए राजी हो गए. जिसके बाद टाइगर निर्मल शर्मा को सौंप दिया गया. आपको बता दे कि इस खबर ने सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बंटोरी. क्योंकि इस झगड़े में टाइगर को 24 घंटे कोतवाली में रात गुजारनी पड़ी था. वहीं डॉ. अनुराग ने सोशल मीडिया में हुई फजीहत से आहत होकर यह फैसला लिया है. आपको बता दे कि 26 दिसंबर की रात से टाइगर लापता था. जिसकी गुमशुदगी को लेकर निर्मल वर्मा ने कटोराताल चौकी में तहरीर दी थी.