चकराता में भारी बर्फबारी से कई सड़कें बंद, काश्तकारों के खिले चेहरे
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ों में बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कहीं मोटर मार्ग बंद हैं तो कहीं लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. चकराता में भारी बर्फबारी के चलते जौनसार बावर की लाइफलाइन कही जाने वाली चकराता-त्यूनी मोटर मार्ग बंद है. चकराता से कोटी कनासर तक यानी 35 किलोमीटर मार्ग पर करीब 2 से 3 फीट बर्फ जमी हुई है. जहां एनएच के कर्मचारी 3 जेसीबी और एक स्नोकटर के जरिए बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं. वहीं, बारिश और बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीं, जल स्रोत भी रिचार्ज हो गए हैं. जिससे आगामी गर्मियों में पेयजल की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है.