विदेशों में गूंजेंगे जागर और मांगल गीत - विदेशों में मांगल गीतों की गूंज
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ों में किसी भी काम को शुरू करने से पहले मांगल गीत गाये जाते हैं. न्यूतेर से लेकर विदाई तक पहाड़ों में इनके बोल सुनाई देते हैं. मांगल गीतों में पहाड़ी संस्कृति, रीति-रिवाज, देवी-देवताओं और प्रकृति का जिक्र होता है. इन मांगल गीतों की धुन एक अलग ही सुकून देती है. अब उत्तराखंड के इन मांगल गीतों की गूंज बेल्जियम में भी सुनाई देगी. उत्तराखंड की प्रसिद्ध नाट्य संस्था उत्सव ग्रुप की ओर से पौड़ी के कंडोलिया मैदान में मांगल व जागर के गीतों को फिल्माया जा रहा है.