'कोरोना वॉरियर्स' के अलावा ये भी हैं इस मुश्किल वक्त के 'हीरोज', देखें-VIDEO - Corona fight in Devbhoomi
🎬 Watch Now: Feature Video
देश और दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण दहशत का माहौल है. देश में भी इससे बचने के लिए एहतियातन लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. वहीं, बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां भी 'बंद घरों' में कोरोना से लड़ते हुए आज तीसरी दिन रहा. तीसरे दिन राजधानी की सड़कों पर 'कोरोना वॉरियर्स' को सहयोग देने के लिए कुछ लोग सड़कों पर उतरे. जिन्होंने इन सभी 'वॉरियर्स' के खाने-पीने की जिम्मेदारी उठाई है