आखिर आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड? - Disaster incidents in Uttarakhand
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: उत्तराखंड हर साल आपदा की मार झेल रहा है. लेकिन इससे निपटने के इंतजाम बैठक से बाहर ही नहीं आ पाते हैं. मॉनसून के सीजन में पूरे प्रदेश से लैंडस्लाइड, बादल फटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन क्या मात्र बैठकों के जरिए ही विभाग को अलर्ट जारी कर आपदा से जंग जीती जा सकती है?. ETV BHARAT अपनी स्पेशल रिपोर्ट के जरिए आपदा से लड़ने के लिए नए रोड मैप और रणनीतियों की जरूरतों को बता रहा है.