IMA के जेंटलमैन कैडेट अभिषेक राणा का रैपर 'अवतार' - IMA के जेंटलमैन कैडेट अभिषेक राणा रैपर
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: कहते हैं शौक बड़ी चीज है, लेकिन इससे बड़ा वो जुनून है जो लक्ष्य को हासिल किए बिना नहीं मानता. भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहे जेंटलमैन कैडेट अभिषेक राणा भी अपने एक ऐसे ही शौक को पीछे छोड़, उस जुनून को चुना. जिसकी बदौलत आज वो गौरवशाली इतिहास को समेटे भारतीय सैन्य अकादमी का हिस्सा बने हैं, लेकिन उनके बीते पलों को भी नहीं भुलाया जा सकता, ऐसे ही कुछ क्षणों को अभिषेक आज भी याद करते हैं.