नैनीताल: नैनीताल के आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक तेजी से बढ़ने लगा है. शहर के कृष्णापुर, हरी नगर, फांसी गधेरा, देवदार लॉज समेत आसपास के क्षेत्र में आबादी वाले इलाकों में शाम ढलते ही गुलदार दस्तक दे रहा है. बीते एक सप्ताह में तीसरी बार गुलदार देखने से स्थानीय लोग दहशत में हैं और उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.
बीजेपी नेता के घर में घुसा गुलदार: हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गुलदार रिहायशी इलाके में घर के आंगन में चहलकदमी करता दिख रहा है. यह घर बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला का है. जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी को गुलदार की मूवमेंट हुई है. गुलदार का ये मूवमेंट बीजेपी नेता के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके बाद उनके परिवार और इलाके में दहशत का माहौल है.
बीजेपी नेता कविता गंगोला के घर में हुई गुलदार की मूवमेंट, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें: पूरी घटना नैनीताल के तल्लीताल जीजीआईसी के पास में स्थित इंद्रा कॉटेज की है. जहां बीते दिनों रात के समय कविता गंगोला के घर के आंगन में अचानक गुलदार की आहट से उनके पालतू कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे. घरवालों को जब कुछ अजीब लगा, तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया. कैमरे में एक बड़ा गुलदार घर के आंगन में घूमता हुआ दिखाई दिया. यह नजारा देखकर पूरे परिवार में दहशत फैल गई. काफी देर तक गुलदार घर के आंगन में घूमने के बाद रिहायशी इलाके की तरफ चला गया. वहीं सुबह होने पर कविता ने जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो देखते हो देखते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. जिसके बाद इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल है.
वन विभाग को किया गया सूचित: घटना के बाद न केवल गंगोला परिवार बल्कि पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से नैनीताल के रिहायशी इलाकों में गुलदारों की आमद बढ़ गई है, जिससे लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं कविता गंगोला ने इस मामले की सूचना 2 फरवरी को वन विभाग को दी और क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की. जिसके बाद वन विभाग भी एक्शन मोड में आ गया.
बीते कुछ दिनों से रोजाना वनकर्मी शाम के समय इलाके में गश्त कर रहे हैं. कविता गंगोला ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई से वो संतुष्ट हैं. नैनीताल शहर के रिहायशी इलाकों में गुलदार का दिखना आम बात नहीं है. वन विभाग गुलदार के दिखने की शिकायत को गंभीरता से ले रहा है. और वनकर्मी इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इलाके के लोगों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- बेतालघाट में तेंदुए और शावक का शव मिलने से वन महकमे में मचा हड़कंप, जांच की तेज
ये भी पढ़ें- ऋषिकेश के शिवाजी नगर में दिखाई दिया गुलदार, खौफजदा लोग