फिर हाईवे पर आए गजराज, यात्रियों ने भागकर बचाई जान - Elephant orgy on National Highway 534
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच लालपुल से पांचवी मील तक एक टस्कर हाथी ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. टस्कर हाथी के एनएच पर आने से सड़क के दोनों और तीन से चार सौ वाहनों की लंबी कतार लग गई. कई लोगों ने भाग कर टस्कर हाथी से अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की एसओजी टीम ने कड़ी मशक्त के बाद हाथी को जंगल की ओर भगाया. उसके बाद मार्ग को यातायात को सुचारू किया गया.