नारायण कोटी पहुंची दिवारा यात्रा - Divara Yatra of Lord Tungnath
🎬 Watch Now: Feature Video
पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा कालीमठ घाटी से विदा होकर गुप्तकाशी क्षेत्र में पहुंच चुकी है. सोमवार को दिवारा यात्रा के नारायण कोटी गांव पहुंची. जहां सैकड़ो श्रद्धालु भगवान तुंगनाथ व भगवती काली के अदभुत मिलन के साक्षी बने. मंगलवार को दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए देवसाल गांव पहुंचेगी.