खेतों में पहुंचीं DM, महिलाओं से मांगी दरांती और शुरू कर दी गेहूं की कटाई - गोपेश्वर गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुवार को गोपेश्वर नगर के हल्द्वापानी में गेहूं काटा. डीएम को इस तरह देखकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, डीएम जैसे ही खेतों में पहुंची तो उन्होंने महिलाओं को गेहूं काटते देखा. गेहूं की कटान होते देखकर डीएम स्वाति ने महिलाओं से दरांती मांगी और खुद भी गेहूं काटने लग गईं. बता दें कि चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया साल 2018 में तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने गोपेश्वर नगर के प्राइवेट प्लेइंग स्कूलों के बजाय अपने बच्चे का दाखिला गोपेश्वर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में करवाया था. इसकी लोगों ने काफी सराहना की थी.