स्मार्ट पार्किंग से सरकार की 'स्मार्ट' कमाई, 9 महीने में मिला 40 लाख का राजस्व - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट देहरादून
🎬 Watch Now: Feature Video
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसी साल जनवरी महीने से शहर के घंटाघर से लेकर राजपुर रोड के सिल्वर सिटी शॉपिंग कॉम्लेक्स तक स्मार्ट पार्किंग कि शुरुआत की गई थी. जिससे होने वाली कमाई से एमडीडीए और ब्रीडकुल को लाखों के राजस्व का लाभ हो रहा है. वहीं जनता के साथ पर्यटकों की भी पार्किंग की समस्या से निजात मिल रही है.
Last Updated : Sep 25, 2019, 10:30 PM IST