बर्फबारी ले रही प्रत्याशियों की परीक्षा, कर्नल कोठियाल डोर टू डोर प्रचार में जुटे - snowfall at Gajana Patti in uttarkashi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14361248-thumbnail-3x2-aap.jpg)
उत्तराखंड में बदले मौसम ने चुनावी प्रत्याशियों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है. पहाड़ों में बर्फबारी से कई रास्ते बंद हैं. वहीं, चुनावी प्रत्याशी इस मुश्किलों को पार कर डोर टू डोर प्रचार के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट और गंगोत्री से प्रत्याशी अजय कोठियाल ने बर्फबारी के बीच उत्तरकाशी जनपद की गाजणा पट्टी के गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि यह बर्फबारी केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण की यादों को ताजा करवा रही है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में प्रत्याशियों की बर्फबारी जमकर परीक्षा ले रही है.