धामी सरकार का 'Power Play', जानें 100 दिनों में कैसी रही परफॉर्मेंस - Dehradun Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैच के आखिरी ओवरों में उतारे गए खिलाड़ी जैसे ही हैं और धामी अपनी इस भूमिका को बखूबी निभा भी रहे हैं. मात्र कुछ महीनों की पारी में ऐसा कोई एरिया नहीं है, जहां पर पुष्कर सिंह धामी स्ट्रोक लगाने में कमी कर रहे हों. सीएम धामी स्लॉग ओवरों में उतारे गए एक मंझे हुए खिलाड़ी साबित हो रहे हैं.