रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर रोड पर स्कूली छात्रों का कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान में लेकर वाहनों स्वामियों का चालान कर छात्र और अभिभावकों को सख्त हिदायत दी है. साथ ही अभिभावकों से बच्चों को वाहन न देने की अपील की है.
उधम सिंह नगर पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे गंगापुर रोड स्थित स्कूल ड्रेस में तेजी से कार भागते हुए नजर आ रहे थे. तीन अलग-अलग कारों को नाबालिग छात्र ड्राइव करते हुए नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं, छात्र कार की विंडो से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे. जैसे ही वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो थाना पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद थाना पुलिस ने उक्त कार को चिह्नित कर न सिर्फ कारों का चालान किया. बल्कि बच्चों और अभिभावकों को सख्त हिदायत भी दी.
सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर रोड का एक वीडियो संज्ञान में आया था. जिसमें कुछ स्कूली बच्चे कार से स्टंट करते हुए नजर आ रहे थे. मामले में थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. थाना पुलिस ने उक्त कारों को चिह्नित कर चालान किया. साथ ही अभिभावकों और नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग कराई गई. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पुलिसकर्मी से हाथापाई करने वाले 3 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, इतने साल जेल में गुजरेंगे