Women Reservation Bill पास होने पर काशीपुर में खेली गई होली, महिलाओं ने मनाया जश्न, कहा Thank You
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 20, 2023, 6:36 PM IST
लोकसभा में महिला आरक्षण का बिल पास होने की खुशी में खटीमा में भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य चौक पर जश्न मनाया. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने होली खेलकर मिष्ठान वितरण किया. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया ने इस कदम के लिए पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने इसे महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम बताया. महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया ने कहा हम सभी महिलाएं 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. इसके लिए हम सभी इसके लिए पूरी मेहनत से कार्य करेंगे.बता दें वर्तमान में लोकसभा में केवल 78 महिला सदस्य हैं, जो कुल सदस्यों का 15% से भी कम है. राज्यों की विधानसभाओं में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत ही कम है. ऐसे में महिला आरक्षण बिल महिलाओं को राजनीति में समान अवसर प्रदान करने और देश के विकास में साझेदार बनने का अवसर प्रदान करेगा.