टेंपो छोड़कर सांड की सवारी करने लगा ड्राइवर, लोगों ने पकड़ा तो माफी मांगी - ऋषिकेश सांड की सवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश में एक टेंपो चालक का सांड की सवारी करने का वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो राम झूला पार्किंग स्थल का है. टेंपो ड्राइवर काफी देर तक सांड की पीठ पर बैठा रहा. सांड की सवारी का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा नजर आया. नाराज लोग सांड की सवारी करने वाले टेंपो चालक को ढूंढ लाए. टेंपो चालक को उसकी गलती का अहसास कराया. युवक ने अपनी करतूत के लिए माफी मांगी है. स्थानीय लोगों ने भी युवक को चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की हरकत भविष्य में दोबारा उसके द्वारा की जाती है तो उसको पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.