Watch: कोटद्वार में चंद सेकेंड में नदी में समाया मकान, VIDEO देखिए - मकान ढहने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. देहरादून में एक निजी डिफेंस कॉलेज की ढहने का वीडियो आया था. अब कोटद्वार से भी ऐसी ही तस्वीर आई है. कोटद्वार में एक मकान ढह गया है. नदी इतनी ओवरफ्लो है कि उसने मकान की नींव बहा दी. इससे मकान धड़ाम से नदी में समा गया. कोटद्वार पर मानसूनी बारिश की बहुत बुरी मार पड़ रही है. यहां का मालन नदी का पुल भी ढह गया था. उस हादसे में एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई थी. कोटद्वार में इस बरसात के सीजन में दो पुल टूट चुके हैं. अब मकान ढहने की तस्वीर ने लोगों को डरा दिया है.
ये भी देखें: Watch: ताश के पत्तों की तरह ढह गई देहरादून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग, पार्किंग में कार भी डूबी