नैनीडांडा में शराब के नशे में Teacher पहुंचा School, Video हुआ Viral - पौड़ी के शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
पौड़ी जिले का शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. मामला इस बार भी शिक्षक और शराब से जुड़ा है. जिसके कारण शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो रहे. दरअसल, इस बार भी एक शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा. जहां शिक्षक की हरकतों को किसी ने मोबाइल पर शूट कर लिया, इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामला नैंनीडांडा ब्लाक के एक सरकारी विद्यालय का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा डा. शिव पूजन सिंह ने उप शिक्षाधिकारी नैनीडांडा को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. शिक्षक के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश बीईओ नैनीडांडा के दिये गये हैं. बता दें शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का ये कोई पहला मामला नहीं है. तीन दिन पहले यानी 25 अप्रैल को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां बीरोंखाल की एक स्कूल में भी शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था.