ETV Bharat / state

जागतोली में 98 लाख की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम, केदारनाथ विधायक ने किया शिलान्यास - MINI STADIUM IN JAGATOLI

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जागतोली मिनी स्टेडियम, युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका

MINI STADIUM IN JAGATOLI
जागतोली में 98 लाख की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 9:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने दशज्यूला क्षेत्र के जागतोली में 98.72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस स्टेडियम में 200 मीटर दौड़ के लिए छह लेन का ट्रैक, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और फुटबॉल कोर्ट के साथ-साथ शौचालय, स्टोर और दर्शकों के लिए बैंच बनाए जाएंगे.


विधायक आशा नौटियाल ने कहा जागतोली में मिनी स्टेडियम का निर्माण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा का परिणाम है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कृत संकल्पित है. दशज्यूला क्षेत्र मेरी प्राथमिकताओं में है, और यहां सड़क निर्माण, अनुसूचित जाति बस्तियों का विकास और अन्य वादों को पूरा किया जा रहा है. विधायक आशा नौटियाल ने विश्वास जताया कि यह मिनी स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का महत्वपूर्ण साधन बनेगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस स्टेडियम का उपयोग खेल प्रतिभाओं को निखारने में करें.

जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल और महासचिव कालिका काण्डपाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक आशा नौटियाल का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा जागतोली का यह मैदान दशज्यूला क्षेत्र की सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का केंद्र रहा है. यहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है. अब इसे मिनी स्टेडियम में बदलने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी.

पढे़ं- केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल बोली- मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से चल रहे कार्य, वादों को किया जाएगा पूरा

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने दशज्यूला क्षेत्र के जागतोली में 98.72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस स्टेडियम में 200 मीटर दौड़ के लिए छह लेन का ट्रैक, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और फुटबॉल कोर्ट के साथ-साथ शौचालय, स्टोर और दर्शकों के लिए बैंच बनाए जाएंगे.


विधायक आशा नौटियाल ने कहा जागतोली में मिनी स्टेडियम का निर्माण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा का परिणाम है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कृत संकल्पित है. दशज्यूला क्षेत्र मेरी प्राथमिकताओं में है, और यहां सड़क निर्माण, अनुसूचित जाति बस्तियों का विकास और अन्य वादों को पूरा किया जा रहा है. विधायक आशा नौटियाल ने विश्वास जताया कि यह मिनी स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का महत्वपूर्ण साधन बनेगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस स्टेडियम का उपयोग खेल प्रतिभाओं को निखारने में करें.

जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल और महासचिव कालिका काण्डपाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक आशा नौटियाल का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा जागतोली का यह मैदान दशज्यूला क्षेत्र की सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का केंद्र रहा है. यहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है. अब इसे मिनी स्टेडियम में बदलने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी.

पढे़ं- केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल बोली- मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से चल रहे कार्य, वादों को किया जाएगा पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.