Watch Video: उत्तरायणी महोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, जमकर थिरके लोग - Uttarayani Festival
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 10, 2024, 8:59 AM IST
कुमाऊं का लोक पर्व उत्तरायणी मेले का आगाज हो चुका है. 15 जनवरी तक चलने वाले उत्तरायणी महोत्सव पूरे कुमाऊं मंडल में जगह-जगह देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी में पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में उत्तरायणी मेले का रंगारंग आगाज हो चुका है. पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित उत्तरायणी मेले की तीसरी शाम लोक गीतों के नाम रही. कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटी रही.इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने अपने लोकगीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. लोकगीतों पर लोग देर रात तक थिरकते नजर आए. आयोजकों का कहना है कि पर्वतीय संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. कुमाऊनी संस्कृति को नई पहचान दिलाने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे. इस तरह की आयोजन से उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को बचाने का काम किया जा रहा है .15 जनवरी तक चलने वाले उत्तरायणी महोत्सव में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. महोत्सव में कई स्टॉल भी लगाए गए हैं. स्टॉल के माध्यम से लोग पहाड़ के उत्पादन को खरीद रहे हैं. जिससे स्थानीय उत्पादों का बढ़ावा मिल रहा है.
पढ़ें- नंदा देवी महोत्सव में झोड़ा-चांचरी की धूम, दिखी लोक संस्कृति की झलक