एमपी में शराबी की काली करतूत, उत्तराखंड के साधु को चप्पलों से पीटा, लगवाये नारे - शिवपुरी में शराबी ने साधु को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
एमपी के शिवपुरी जिले में एक शराबी की काली करतूत सामने आई है. यहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने उत्तराखंड के साधु को चप्पलों से पीटाई की. इतना ही नही शराबी ने साधु को चप्पलों से पीटते हुए नारे भी लगवाये. जिस साधु की शराबी ने पिटाई की है वो उत्तराखंड के धनेती का रहने वाला है. साधु का नाम पंडा पुरुषोत्तम वशिष्ट(60) है. पंडा पुरुषोत्तम वशिष्ट ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया वे हर साल की तरह अपने साथियों के साथ शिवपुरी जिले में अपने यजमानों के घर आये थे. यहां वे उनसे धर्म प्रचार करने और मिलाप करने आते थे. जिसके बाद वे भिक्षा लेकर वापस चले जाते हैं. कल शाम ने बड़ौरा गांव में थे. यहां नशे में धुत युवक ने उनसे मारपीट की. जब उन्होंने उससे छोड़ने को कहा तो उसने उन्हें चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया.