गैरसैंण/रुद्रप्रयाग: गैरसैंण नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गैरसैंण संतोष कुमार पांडेय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. गैरसैंण के अलावा नगर पालिका रुद्रप्रयाग में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया.
गैरसैंण नगर पंचायत: गैरसैंण के रामलीला मैदान में नवनिर्वाचित प्रत्याशीयों का शपथ समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में नगरवाशी, भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. रामलीला मैदान में आयोजित शपथ समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम गैरसैंण संतोष कुमार पांडेय ने सभी विजयी प्रतियाशियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि गैरसैंण की जनता ने गैरसैंण को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है. मोहन भंडारी ने सड़क से लेकर सदन तक गैरसैंण की आवाज को उठाने का काम किया है और गैरसैंण नगर के विकास को लेकर वो सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे.
![uttarakhand municipal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/gairsain01shapathsamarohuk10045_06022025171206_0602f_1738842126_872.jpg)
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि मोहन भंडारी एक युवा नेता है और उन्होंने छात्र राजनीति से संघर्ष किया है. मोहन भंडारी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में नगर पंचायत गैरसैंण में विकास की बयार बहेगी. वहीं गैरसैंण के नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी ने शपथ ग्रहर समारोह के बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से इंकार कर दिया.
बता दें कि चुनाव के समय मोहन भंडारी ने जनता से वादा किया था कि जब तक गैरसैंण में स्थायी एसडीएम की नियुक्ति नहीं हो जाती वो अध्यक्ष की कुर्सी पर नही बैठेंगे. उन्होंने अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में एक स्टूल लगाकर आज अपना पदभार ग्रहण किया.
मोहन भंडारी ने कहा कि उन्होंने चुनाव में जो वादे किए थे, उनको पूरा करने का भरसक प्रयसा करेंगे. उनके सामने बहुत सारी चुनोतियां हैं और जनता की उनसे बहुत बड़ी आस व उम्मीद है, जिसपर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
नगर पालिका रुद्रप्रयाग: गुरुवार छह जनवरी को नगर पालिका रुद्रप्रयाग का शपथ ग्रहण समारोह वार्ड अमसारी में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं के साथ युवाओं ने भाग लिया. पहली बार नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह वार्ड में किये जाने से स्थानीय जनता में भी खुशी देखने को मिली.
![uttarakhand municipal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/uk-rpg-01-shapth-grhan-vis-byte-uk10030_06022025174601_0602f_1738844161_216.jpg)
उप जिलाधिकारी जखोली भगत फोनिया ने पहले नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. बाद में वार्ड एक रवीना देवी, वार्ड दो अंकुर खन्ना, तीन से विनीता देवी, वार्ड चार से सुरेन्द्र रावत, वार्ड पांच नमन शर्मा, वार्ड छह नरेन्द्र रावत और वार्ड सात से किरन पंवार ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मौजूद थे.
शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि लोगों ने उन्हें बाल्टी भरकर आशीर्वाद दिया है. इस आशीर्वाद का कर्ज वे जीवन के आखिरी सांस तक चुकाने का प्रयास करेंगे. सभी वार्डों में विकास की गंगा बहाई जाएगी. साथ ही नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने ऐलान किया वे किसी भी राष्ट्रीय पार्टी में शामिल नहीं होंगे. निर्दलीय रहकर अध्यक्ष पद की कुर्सी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे.
उन्होंने विधायक भरत सिंह चौधरी से भी अनुरोध किया वे भी अमसारी वार्ड के लिए कार्य करें. साथ ही अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से भी सहयोग की अपील की और कहा कि जो भी नए वार्ड नपा में शामिल हुए हैं, वहां भी तेजी के साथ विकास कार्य किए जायेंगे.
पढ़ें---