खटीमा: नदन्ना आईटीआई परिसर में वर्ष 2020 में करोड़ों की लागत से बनी टंकी से बीते चार सालों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंपा. इसी बीच बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी ने सरकार के हर घर जल हर घर नल जैसी महत्वाकांक्षी योजना को विभागीय अधिकारियों द्वारा पलीता लगाने का आरोप लगाया. ये पानी की टंकी ग्राम नदन्ना और टिगरी ग्रामसभा के लोगों को पेयजल सप्लाई करने के लिए बनाई गई थी.
एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों से वार्ताकर एक सप्ताह में पानी सप्लाई करने का बीजेपी पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया. साथ ही लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क खुदान की वजह से पेयजल आपूर्ति ना हो की जानकारी दी गई.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष जीवन धामी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना के तहत खटीमा के नदन्ना आईटीआई परिसर में करोड़ों की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु टंकी का निर्माण किया गया था, लेकिन उस टंकी से आज तक दोनों गांवों को पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. ऐसे मं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना में करोड़ों खर्च करने के बावजूद विभागीय अधिकारी सरकार के अभियान को पलीता लगाते दिख रहे है.
उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उक्त पानी की टंकी से पानी सप्लाई की जाए. अगर जल्द विभागीय अधिकारी पेयजल व्यवस्था को सुचारू नहीं करते हैं, तो बीजेपी कार्यकर्ता सीएम के समक्ष इस विषय को रखकर कार्रवाई की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें-