Watch: कोटद्वार मालन नदी का बढ़ा जलस्तर, फंसे तीन ट्रक, बमुश्किल हुआ रेस्क्यू - trucks stuck in kotdwar malan river
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटद्वार से लगे पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण मालन नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. 13 जुलाई को बारिश के बाद मालन नदी पर बना पुल बह गया था. 13 जुलाई से कोटद्वार शहर से सिगड्डी सिडकुल जशोधरपुर सिडकुल में भारी वाहन के लिए यातायात के बंद है. सिगड्डी जशोधरपुर सिडकुल से मालन नदी में जल स्तर कम होने पर मालवाहन ट्रक मालन नदी के तेज बहाव में आवाजाही कर रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से अचानक मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से कोटद्वार मालन नदी की तेज बहाव तीन ट्रक व एक जेसीबी मशीन फंस गये. मालन नदी में ट्रक फंसने की सूचना पर तत्काल कलालघाटी पुलिस चौकी को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ट्रक व जेसीबी के चालक परिचालक को पुलिस ने रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाला.