गारमेंट्स शॉप के गल्ले पर चोर ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई घटना - Theft incident in Haridwar captured in CCTV
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मनगरी हरिद्वार में दिनों दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी क्षेत्र का है. यहां एक चोर ने कपड़े की दुकान पर हाथ साफ कर दिया. जिस वक्त दुकान पर कोई मौजूद नहीं था उसी समय चोर ने मौका पाकर गल्ले से कैश उड़ा दिया. चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसटीवी में कैद हो गई.जानकारी के अनुसार दुकान कपड़े की है. दुकान पर बुजुर्ग बैठा करते हैं. वह नगर निगम द्वारा आए सफाई कर्मचारियों से दुकान के बाहर सफाई करा रहे थे. इतने में एक युवक दुकान में घुस गया. बुजुर्ग के अनुसार युवक ने ₹10000 के करीब दुकान से चोरी किये हैं. घटना 27 मई की है. खड़खड़ी चौकी इंचार्ज खमेंदर गंगवार ने बताया दुकान के मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है.