बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, प्रशासन ने दिये एहितायत बरतने के निर्देश - चमोली में बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. केदरानाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी जारी है. वहीं, बारिश के कारण चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन का खतरा को देखते हुए बदरीनाथ हाईवे पर डेंजर जोन पर मशीनें और मार्शल तैनात किए गए हैं. चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ तीर्थयात्रियों को मौसम में अचानक आए बदलाव को लेकर सभी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, लेकिन खराब मौसम की वजह से यात्रा मार्ग बाधित हो रहा है. आज भी मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोकी गई थी. वहीं, शासन प्रशासन चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में जुटा है.