Watch: हरिद्वार में अठखेलियां करते दिखे सांप, वीडियो वायरल - Snakes coming out of waterlogged Haridwar

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 20, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 11:58 AM IST

हरिद्वार: हरिद्वार देहरादून की सीमा से सटे हरिपुर कला कस्बे में दो सांपों की आपसी अठखेलियों का वीडियो चर्चा में बना हुआ है. दरअसल ये वीडियो आनंद उत्सव के पास स्थित एक कॉलोनी का बताया जा रहा है. जिसमें दो सांप कॉलोनी की सड़क पर अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ देर अठखेलियां करने के बाद सांप जंगल की ओर चले गए. काफी देर तक इस नजारे को लोग देखते रहे. वहीं, कई लोगों ने मौके पर इसका वीडियो भी बनाया. 

भारी बारिश और जलभराव से निकल रहे सांप: गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर जल भरा हुआ है. अगर हम अकेले हरिपुर कला की बात करें तो बीते 3 दिनों के भीतर सांपों की निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. दो दिन पूर्व आसाराम बापू आश्रम के निकट एक घर में सांप निकला था. जिसे राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. वहीं, गीता कुटीर के पास भी एक अजगर ने काफी देर तक लोगों की नींद उड़ा कर रखी. 

रैपिड रेस्पॉन्स टीम का हुआ गठन: राजाजी टाइगर रिजर्व के वार्डन ने बताया कि बरसात में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए हमारे द्वारा रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. सूचना मिलते ही एक्सपर्ट वन कर्मी सांपों व अजगर का रेस्क्यू करते हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: श्श्श... सांपों से बचके रखें कदम, हर साल ले रहे इतने लोगों की जान

Last Updated : Jul 20, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.