लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा किया. लूट के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार 26 जनवरी को लक्सर कोतवाली में फाइनेंस कंपनी कर्मचारी के आकाश पुत्र श्यामबीर निवासी ग्राम भगवानपुर हरिद्वार ने तहरीर दी थी. तहरीर में आकाश ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है और इसी काम के सिलसिले में वह लक्सर आया हुआ था.
आरोप है कि रविवार को दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उसका नगदी से भरा बैग व मोबाइल आदि लूट लिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सबसे पहले इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से उन्हें आरोपियों के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर ही पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र की मदद से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार आरोपियों के काफी महंगे शौक है. ऐसे में वो अपने खर्चों को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे.
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र रणवीर, आशिष पुत्र जयकुमार, सागर पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम भोगपुर लक्सर हरिद्वार और विनित पुत्र जयवीर निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फनगर यूपी के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल दो बाइक और लूटी गई एक लाख चार रुपए की नकदी मिली है.
पढ़ें---