Watch Video: रावण ने छल से किया माता सीता का हरण, लोग हुए भावुक
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 22, 2023, 11:11 AM IST
नवरात्रि के मौके पर जगह-जगह रामलीला की धूम देखने को मिल रही है. रामलीला के सातवें दिन आदर्श श्रीरामलीला कमेटी लालकुआं के कलाकारों ने पंचवटी, खर-दूषण वध, मारीच की कुटिया, सीता हरण और रावण-जटायु युद्ध की लीलाओं का मंचन किया. सीता हरण का दृश्य देख कर लोग भावुक हो गए. सीता हरण व रावण के साथ जटायु के युद्ध आकर्षण का केंद्र रहा. हल्द्वानी के लालकुआं के वार्ड नंबर 2 के पार्षद धन सिंह बिष्ट पिछले कई सालों से रामलीला में अभिनय कर रहे हैं. वह रामलीला में कई सालों से रावण का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो किरदार को निभाने से पहले तालीम लेते हैं फिर किरदार को निभाते हैं. जबकि सुग्रीव के रूप में पूर्व पार्षद राजकुमार सेतिया ने अपने अभिनय से लोगों को आकर्षित किया.वहीं रामलीला को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. रामलीला में रावण के किरदार की भी लोगों ने जमकर तारीफ की.