Watch: शोभायात्रा के साथ धूमधाम से हुई बप्पा की विदाई, भक्तों का लगा जमावड़ा - भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 24, 2023, 5:14 PM IST
मसूरी में श्री गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में पांचवां गणेशोत्सव के तहत भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से लंढौर बाजार होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक निकली, जहां से महाराज गणेश की प्रतिमा को यमुना में विसर्जन करने के लिए भक्तजन वाहन से ले गए. शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और गणपति बप्पा मोरया के साथ भगवान गणेश को विदा किया. इससे पूर्व श्री सनातन धर्म मंदिर में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन किया गया. इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया. गणेश विसर्जन कार्यक्रम में मसूरी पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.