Watch: गोपेश्वर में आशा वर्करों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की, देखिए वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपेश्वर में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्करों का हल्लाबोल देखने को मिला. जिलेभर से पहुंची आशा वर्करों ने गोपेश्वर बस स्टेशन से नारेबाजी कर जुलूस निकाला और डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया. डीएम कार्यालय के गेट पर पहुंचने पर आशा वर्करों को पुलिस ने रोक लिया. ऐसे में अंदर जाने के लिए आशा वर्करों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. आशा वर्करों की संख्या इतनी ज्यादा कि पुलिस की टीम उन्हें रोक नहीं पाई. लिहाजा, आशा वर्कर्स गेट को धक्का देकर डीएम कार्यालय में पहुंच गई. जहां उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उनका कहना था कि कोरोना काल में उनके काफी काम लिया गया, तब किसी ने अपने दरवाजे बंद नहीं किए, लेकिन आज जब वो अपनी मांगों को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे तो उन्हें रोकने के लिए गेट बंद कर दिया जा रहा है. उनका आरोप ये भी था कि बिना महिला पुलिसकर्मी के ही उनके साथ धक्का मुक्की की गई. वहीं, आशा वर्करों ने 18 हजार रुपए मानदेय, राज्य कर्मचारी घोषित करने, सरकार से 5 लाख रुपए का निशुल्क बीमा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आयु बढ़ाने, आशा वर्करों के लिए वेज बोर्ड गठन करने आदि की मांग रखी.