मसूरी पहुंची विंटेज कार रैली, विंटर कार्निवाल में रही आकर्षण का केन्द्र - Vintage Car Rally
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 28, 2023, 9:56 PM IST
Mussoorie Vintage Car Rally,Mussoorie Winter Carnival मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा विंटेज कार रैली की हो रही है. विंटेज कर रैली में माल रोड की सड़कों पर जब पुरानी कारों का काफिला निकला तो हर कोई देखता ही रह गया. विंटेज कार रैली में लगभग 10 से अधिक पुरानी कारों ने हिस्सा लिया. इस रैली में मशहूर फिल्म अभिनेता विक्टर बनर्जी की ब्रिटिश काल की 1950 मॉरिस 1000 ट्रेवलर इंग्लैंड ऑक्सफोर्ड कार आकर्षण का केन्द्र बनी. मसूरी के स्थानीय लोग और पर्यटक विंटेज कारों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आये. विंटेज कारों के मालिकों ने अपनी कारों को मेंटेन किया हुआ है. आजादी के 3 साल बाद 1950 मॉडल की मॉरिस 1000 ट्रेवलर इंग्लैंड ऑक्सफोर्ड कार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही. उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा विंटेज कार रैली में लगभग 10 से अधिक पुरानी कारों ने हिस्सा लिया. इस रैली में मशहूर फिल्म अभिनेता विक्टर बनर्जी की ब्रिटिश का देखने को मिली देखने को मिली. इस गाड़ी का सामान लंदन से मंगवाया जाता है. संदीप साहनी ने कहा विंटर लाइन कार्निवल के तहत विंटेज कर रैली सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र .