हरिद्वार में गुलदार के दो शावकों का सड़क पर चहलकदमी करते video वायरल, खौफजदा लोग - गुलदार की दस्तक
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार के दो शावक सड़क पर चहलकदमी करते हुए वीडियो (leopard cub video vira) सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. गुलदार के शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सेक्टर पांच स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पिछले कई दिनों से गुलदार अपने शावकों के साथ विचरण करता लोगों को नजर आ चुका है. क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से भेलकर्मियों में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में भेल कर्मी पंप पर वाहनों में पेट्रोल भराने रोजाना पहुंचते हैं. वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार दिनेश नौडियाल ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार और शावकों के घूमने की सूचना है. गुलदार सीसीटीवी कैमरे में नजर आया है. क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा. पिंजरा लगाने की अनुमति मिल गई है. बिना कोई अप्रिय घटना घटे वन विभाग गुलदार को पकड़ने की योजना बना रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST