पानी में डूबा क्षेत्र तो विधायक ने छोड़ी गाड़ी, बाइक पर सवार होकर जाना जनता का हाल - Umesh Kumar in disaster prone areas
🎬 Watch Now: Feature Video
लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के बाद खानपुर विधानसभा के कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं. इसी के मद्देनजर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आज ढंडेरा, मिलाप नगर ,गोल भट्टा मोहनपुरा, जैनपुर ,जोगावाला, नायवाला, दल्लावाला, दाबकी खेड़ा माणाबेल्ला, चंद्रपुरी छोटी, चंद्रपुरी बड़ी, आदि क्षेत्रों पैदल और बाइक से निरीक्षण किया. इस दौरान उमेश कुमार ने आपदाग्रस्त लोगों की मौके पर ही आर्थिक मदद भी की. गौरतलब है कि भारी बरसात के कारण उत्तराखंड के कई इलाके डूबे हुए हैं. हरिद्वार जिले में भी कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. खानपुर विधानसभा भी इस आपदा से अछूती नहीं रही है. खानपुर के खादर क्षेत्र और बांगर क्षेत्र के कई इलाके डूबे हुए हैं. जिनका खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बाइक और पैदल से निरीक्षण किया. इस दौरान उमेश कुमार ने सरकार से मांग की है कि खानपुर क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए.