देहरादून: पहाड़ों की सुबह, टिहरी झील का किनारा, देहरादून का शानदार स्टेडियम, खिलाड़ियों के मजेदार शॉट्स, रणसिंघे की धुन, गंभीर संगीत, ये महज 10 सेकंड के फ्रेम हैं जिसमें उत्तराखंड के साथ ही आने वाले नेशनल गेम्स की पूरी झलक दिख जाती है. इसके बाद पारंपरिक परिधान में अपणी भाषा, अपणी बोली के साथ शुरू होता है उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का थीम सॉन्ग हल्ला धूम धड़क्का, जिसे पांडवाज ने तैयार किया है. अपनी ही धुन में रचा बसा ये थीम सॉन्ग पहाड़ी वाद्ययंत्रों की सुकून भरी आवाज से और भी कर्णप्रिय हो जाता है.
उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. उत्तराखंड खेल विभाग 38वें नेशनल गेम्स के भव्य बनाने की कोशिशों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में 38वें नेशनल गेम्स की जर्सी, मस्कट, एंथम के साथ ही थीम सॉन्ग को बेहतरीन बनाने की कोशिश की है. 38वें नेशनल गेम्स के थीम सॉन्ग को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. 38वें नेशनल गेम्स के थीम सॉन्ग को उत्तराखंड के मशहूर बैंड पांडवाज ने बनाया है. खूबसूरत लिरिक्स, मनमोहक संगीत, शानदार वीडियो के साथ ये थीम सॉन्ग काफी पंसद किया जा रहा है. इस थीन सॉन्ग में युवाओं को मौका दिया गया है. इसमें फीचर किये गये सभी बच्चे श्रीनगर गढ़वाल के हैं.
38वें नेशनल गेम्स का थीम सॉन्ग हिंदी में सुशांत भट्ट ने लिखा है. इसमें गढ़वाली और कुमाउंनी को भी जोड़ा गया है. इसके एडिशनल लिरिस्क गढ़वाली में प्रेममोहन डोभाल ने लिखे हैं. कुमाऊंनी में दीपक मेहता ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. इशान डोभाल ने थीम सॉन्ग का पूरा म्यूजिक किया है. इसमें शिवानी भागवत, ईशान डोभाल, सुशांत भट्ट ने आवाज दी है. इसमें संगीतकार राकेश रावत, गौरव राजपूत हैं. गायन मंडली में अनिरुद्ध चंदोला, शिवानी धारवान, रेबेका, दीपक नैथानी, श्रेष्ठ शाह, गौरव राजपूत हैं. 38वें नेशनल गेम्स के थीम सॉन्ग के वीडियो में वरदान राजा, देवांश आर्यन, धैर्य बौंठियाल, आध्या भट्ट, स्वास्तिक लिंगवाल, शायन उज़मान, अक्षत बंदवाल, अंश बडोनी, रेहान, सुनैना उनियाल, ब्राह्मी फ़र्स्वान, अभिज्ञान शाह को फीचर किया गया है.कुणाल डोभाल और सलिल डोभाल ने 38वें नेशनल गेम्स के थीम सॉन्ग का प्रोडक्शन किया है. 38वें नेशनल गेम्स थीम सॉन्ग में पांडवाज बैंड को भी फीचर किया गया है.
जानकारी देते हुए पांडवाज ग्रुप के सदस्य कुणाल डोभाल ने बताया खेल विभाग ने थीम सॉन्ग के लिए उनसे संपर्क किया था. कुणाल ने बताया खेल विभाग ने यूपीएल में उनकी परफॉर्मेंस देखी. जिसके बाद युवा महोत्सव में भी खेल विभाग ने पांडवाज का काम देखा. जिसके बाद उनसे संपर्क किया. खेल विभाग ने 38वें नेशनल गेम्स का थीम सॉन्ग को हिंदी, गढ़वाली और कुमऊंनी में बनाने का प्रोजेक्ट पांडवाज को दिया. कुणाल डोभाल ने बताया बहुत ही कम समय में उन्होंने में उनकी टीम ने थीम सॉन्ग को तैयार किया है. कुणाल डोभाल ने बताया 38वें नेशनल गेम्स ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ये गाना बहुत पसंद आया है. सभी इसे लेकर खासे उत्साहित हैं. कुणाल डोभाल ने बताया ये सॉन्ग सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
कुणाल डोभाल ने बताया वे 38वें नेशनल गेम्स की बैटन के साथ सफर कर रहे हैं. 38वें नेशनल गेम्स की मशाल जहां जहां जा रही उनमें से वे पांच शहरों में शो कर रहे हैं. उन्होंने कहा खेल विभाग की कोशिश है कि 38वें नेशनल गेम्स का जमकर प्रचार प्रसार हो, इसके लिए म्यूजिक का अच्छे से इस्तेमाल किया जा रहा है. शोज के जरिये युवाओं के इससे जोड़ा जा रहा है. कुणाल डोभाल ने बताया 10 जनवरी को उनका बैंड गोपेश्वर में शो करेगा. इसके बाद फाइनल शो 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स की ओपनिंग के दिन होगा. ये शो देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा.
पढे़ं- यूपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस, नरेंद्र सिंह नेगी, पांडवाज ने मचाया धमाल
पढ़ें-UPL ओपनिंग सेरेमनी में गायब रही 'उत्तराखंडियत', कलाकारों को नहीं मिला मंच, 'रस्यांण' बिना खाली रहा स्टेडियम