हल्द्वानी: नैनीताल जिले के काठगोदाम रोडवेज डिपो में निर्माण के दौरान दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ. हादसे में एक महिला मजदूर मलबे में दब गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना 112 के जरिए पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीमों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से मलबा हटाकर महिला का रेस्क्यू किया और अस्पताल के लिए भेजा. जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर बाद काठगोदाम रोडवेज डिपो पर निर्माण कार्य के दौरान हादसा हो गया. अचानक निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई. इस दौरान एक महिला मजूदर मलबे में दब गई. स्थानीय लोगों, मजदूरों और पुलिस ने बमुश्किल करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद महिला को मलबे से निकाला और अस्पताल भेजा. महिला बरेली रोड के गोजाजाली की रहने वाली है. महिला के तीन बच्चे हैं. महिला का पति भी मजदूरी का ही कार्य करता है. घटना वाले दिन पति किसी दूसरे निर्माणकार्य में गया था.
काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट का कहना है कि महिला की दबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस से मुश्किल से महिला को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा है. महिला के पैर और सिर पर गंभीर चोट लगी है. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. महिला का उपचार चल रहा है. हादसा किन परिस्थितियों में हुआ? इसकी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि काठगोदाम में हाईटेक रोडवेज बस अड्डा तैयार हो रहा है. जहां पहाड़ों से आने जाने वाले रोडवेज का संचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, टावर क्रेन ट्रॉली टूटने से नीचे गिरे मजदूर, एक की मौत, एक गंभीर घायल