रुद्रपुर में ARTO ने किया बस का 20 हजार का चालान, कांवड़ियों ने काटा हंगामा, किया रोड जाम करने का प्रयास - कांवड़ियों ने काटा हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
उधमसिंह नगर के पुलभट्टा बॉर्डर पर बिहार से आए कांवड़ियों की बस का चालान होने पर नाराज कावाड़ियों ने रुद्रपुर-किच्छा रोड पर जमकर हंगामा किया. शनिवार को संभागीय परिवर्तन दल ने पुलभट्टा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम द्वारा बिहार से आई बस का टैक्स और परमिट ना होने पर यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर पर 20 हजार रुपए का चालान कर दिया गया. बस का चालान होने से नाराज कावड़ियों ने किच्छा-रुद्रपुर रोड पर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कावड़ियों ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को बमुश्किल शांत कराया. इसके बाद कावड़ियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया.