ETV Bharat / state

कोहरे में लिपटी पहाड़ों की रानी मसूरी, तापमान में आई गिरावट - TEMPERATURE DROPPED IN MUSSOORIE

मसूरी में बदला मौसम का मिजाज, छाया घना कोहरा

TEMPERATURE DROPPED IN MUSSOORIE
कोहरे में लिपटी पहाड़ों की रानी मसूरी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2025, 5:08 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने करवट बदली है. आलम ये है कि मसूरी में घना कोहरा होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को ठंड से भी दो-चार होना पड़ रहा है. मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी भी काम हो गई है. जिससे लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में ठंड से गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे लोग: मसूरी में ठंड होने के कारण लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मसूरी में एकाएक ठंड होने से गरीब और मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है, जिसको लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है, ताकि गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाया जा सके.

कोहरे में लिपटी पहाड़ों की रानी मसूरी (VIDEO-ETV Bharat)

पर्यटक बदलते मौसम का उठा रहे लुत्फ: वहीं, मसूरी में बदलते मौसम का देश-विदेश से आ रहे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

गंगोत्री ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर: बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड चारधामों में शुमार गंगोत्री में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई थी. जिससे गंगोत्री धाम आने वाले यात्रियों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. साथ ही बीते दिन निचले क्षेत्रों में बारिश हुई थी. बीते दिन गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -6° सेल्सियस था. वहीं, पिछले दिनों अच्छी धूप निकली थी.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने करवट बदली है. आलम ये है कि मसूरी में घना कोहरा होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को ठंड से भी दो-चार होना पड़ रहा है. मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी भी काम हो गई है. जिससे लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में ठंड से गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे लोग: मसूरी में ठंड होने के कारण लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मसूरी में एकाएक ठंड होने से गरीब और मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है, जिसको लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है, ताकि गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ठंड से बचाया जा सके.

कोहरे में लिपटी पहाड़ों की रानी मसूरी (VIDEO-ETV Bharat)

पर्यटक बदलते मौसम का उठा रहे लुत्फ: वहीं, मसूरी में बदलते मौसम का देश-विदेश से आ रहे पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान जताया है.

गंगोत्री ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर: बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड चारधामों में शुमार गंगोत्री में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई थी. जिससे गंगोत्री धाम आने वाले यात्रियों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. साथ ही बीते दिन निचले क्षेत्रों में बारिश हुई थी. बीते दिन गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -6° सेल्सियस था. वहीं, पिछले दिनों अच्छी धूप निकली थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.