हैदराबाद: एप्पल ने अपने आईओएस यूज़र्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम Apple Invites है. इस ऐप के जरिए एप्पल डिवाइस यूज़ करने वाले यूज़र किसी नए इवेंट का आयोजन कर पाएंगे, उसे मैनेज कर पाएंगे, लोगों को उस इवेंट की डिटेल्स बता पाएंगे और किन-किन लोगों ने उस इवेंट को अटैंड करने की पुष्टि की है, उसे भी चेक कर पाएंगे. आइए हम आपको एप्पल के इस नए ऐप 'एप्पल इनवाइट्स' के बारे में बताते हैं.
Apple Invites ऐप क्या है?
एप्पल ने अपनी वेबसाइट पर इस ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी है, जिसके मुताबिक, आईफोन यूज़र इस ऐप के जरिए किसी इवेंट का आयोजन कर सकते हैं और आयोजन करने के लिए अपनी फोटो गैलरी से ही किसी भी पिक्चर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
इसके अलावा यूज़र इवेंट इनवाइट के लिए ऐप में मौजूद क्यूरेटेड इमेज कलेक्शन का यूज़ करके भी इवेंट इनवाइट बना सकते हैं. इसके अलावा यूज़र्स एप्पल इंटेलीजेंस के इमेज प्लेग्राउंड फीचर का यूज़ करके भी इवेंट आयोजित करने के लिए इमेज तैयार कर सकते हैं.
ऐप के खास फीचर्स
- एप्पल ने अपने इस नए ऐप में एप्पल मैप्स और वेदर ऐप को भी जोड़ा है, जिसके कारण यूज़र्स इस ऐप में इवेंट के लिए चुने गए लोकेशन की रास्ता और वहां के मौसम की जानकारी भी जान सकेंगे.
- यूज़र्स इस ऐप के जरिए आयोजित किए गए इवेंट के लिए लोगों को इनवाइट्स भेजने के लिए पर्सनल नोट्स भी शेयर कर सकते हैं.
- एप्पल इनवाइट्स ऐप इवेंट होस्ट करने वाले यूज़र्स और इवेंट में आने वाले गेस्ट दोनों को इवेंट की पिक्चर्स को एक शेयर्ड एल्बम में शेयर करने का फीचर भी प्रोवाइड करता है.
- इवेंट के होस्ट और गेस्ट दोनों मिलकर एक म्यूज़िक प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं, जो एप्पल म्यूज़िक सब्सक्राइबर्स को एक साउंडट्रैक बनाने का फीचर भी देगा.
एंड्रॉयड डिवाइस पर भी शेयर कर पाएंगे इनवाइट
एप्पल इनवाइट्स ऐप से किसी इवेंट का इनविटेशन बनाने के बाद यूज़र्स उसे व्हाट्सऐप, जीमेल, इंस्टाग्राम, कॉन्टैक्ट बुक, iMessage, Apple Mail App आदि ऑप्शन्स के जरिए भेज सकते हैं और उसके बाद चेक भी कर सकते हैं कि किन यूज़र्स ने इवेंट में आने के लिए कंफर्मेशन दिया है.
![Apple Invites APP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/apple-invites_0502newsroom_1738745530_206.jpg)
इवेंट के होस्ट इनवाइट्स को आईफोन और एंड्रॉयड किसी भी डिवाइस के यूज़र्स को भेज सकते हैं. एप्पल डिवाइस यूज़र करने वाले इवेंट इनवाइट के लिंक पर डायरेक्ट पहुंच सकते हैं, लेकिन एंड्रॉयड यूज़र्स को इनवाइट को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने के लिए अपनी ईमेल आइडी के जरिए एक वेरिफिकेशन कोड सब्मिट करना होगा.
एप्पल इनवाइट्स को एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि आईफोन यूज़र्स इसे iCloud के जरिए वेब पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि भारत में iCloud सब्सक्रिप्शन की कीमत 75 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 75GB वाला प्लान मिलचा है.
ये भी पढ़ें: